दिल्ली: शेल्टर होम से मोबाइल और नकदी चुराकर भागा
मूलत: यूपी के यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला प्रेमपाल (18) टिकरी गांव में रहता था और इलाके में स्थित कूकर बनाने की फैक्टरी में काम करता था। उसके साथ कमरे में शाहजहांपुर यूपी निवासी आदर्श भी रहता था, जो इलाके में मजदूरी करता था।
लॉकडाउन के बाद दोनों पैदल ही अपने-अपने गांव जाने के लिए निकल गए। टिकरी बॉर्डर से दोनों कश्मीरी गेट बस अड्डा पहुंचे। बस नहीं मिलने पर दोनों कश्मीरी गेट स्थित एक स्कूल में बने शेल्टर होम में रहने लगे। 1 अप्रैल की सुबह प्रेमपाल सोकर उठा तो देखा कि उसका मोबाइल फोन और उसके कवर में रखे हजारों रुपये गायब थे।
आदर्श भी नहीं दिखा। उसने आदर्श को फोन किया तो उसने कहा कि वह सीलमपुर में है और फोन काट दिया। प्रेमपाल ने आदर्श के खिलाफ चोरी और सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।