नोटिस भेजकर जमात के पदाधिकारियों को पेश होने के निर्देश, पुलिस करेगी सभी का सत्यापन

 


नोटिस भेजकर जमात के पदाधिकारियों को पेश होने के निर्देश, पुलिस करेगी सभी का सत्यापन


निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने उसके वकील के माध्यम से सोमवार को दोबारा नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है। नोटिस में मौलाना से मकरज से जुड़े पदाधिकारियों की जानकारी मांगी गई है। जवाब में मौलाना ने सभी पदाधिकारियों के सेल्फ आइसोलेशन में होने की जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस को आशंका है कि सभी पदाधिकारी अपने घरों पर न होकर कही अज्ञात स्थान पर भूमिगत हो गए हैं।


 

क्राइम ब्रांच ने मौलाना को पहले जारी किए गए नोटिस में 26 सवाल पूछे थे। इसके जवाब में मौलाना ने खुद के सेल्फ आइसोलेशन में होने की जानकारी दी। मौलाना ने मरकज खुलने के बाद बाकी सवालों के जवाब देने के लिए कहा था। मौलाना के इस जवाब के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे दूसरा नोटिस जारी कर मरकज से जुड़े पदाधिकारियों की जानकारी मांगी है। उसके जवाब के अनुसार अब पुलिस सभी पदाधिकारियों के दर्ज पते पर सेल्फ आइसोलेशन का सत्यापन करेगी। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादातर पदाधिकारी अपने घरों से फरार हैं।

जांच में साद का जिक्र तक नहीं
नोटिस में एक और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि नोटिस में मौलाना से केवल सवालों के जवाब देने को कहा गया है, लेकिन जांच में मौलाना साद को शामिल होने का कही जिक्र नहीं किया गया है, जबकि क्राइम ब्रांच का कहना है कि वह मौलाना की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। कई संभावित ठिकानों पर दबिश देने का भी दावा किया जा रहा है।